भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। इस मैच में अगर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) जीत हासिल कर लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। कल से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज मैदान पर आखिरी बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।
बीसीसीआई द्वारा साझा की गई, इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंदौर में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें।
विराट कोहली तेज गेंदबाजों को नेट्स में आराम नहीं करने नहीं देते - मोहम्मद सिराज
गौरतलब है कि विराट कोहली और मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। इस बीच सिराज ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एसजी क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिराज ने बताया,
मुझे विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। शॉट मारने के बाद बाकी बल्लेबाज इधर-उधर देखने लगते हैं लेकिन विराट भाई तुरंत तैयार हो जाते हैं और मुझे फिर से तैयार होने का समय भी नहीं मिलता है। उनके पास यह जुनून है। उनकी आक्रामकता ही उन्हें सुपरस्टार बनाती है।
चेतेश्वर पुजारा को नेट्स में गेंदबाजी करने को लेकर अपने अनुभव में बात करते हुए सिराज ने कहा कि पूजी भाई नेट्स में फोकस के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भले सिराज को सिर्फ एक विकेट मिला हो लेकिन वो अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल साबित हुए हैं और बाकी के मैचों में भी वो अपनी इस लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।