भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रिलीज कर दिया गया है, ताकि वह अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल सकें। उनादकट को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का फाइनल सौराष्ट्र और बंगाल के बीच 16 फरवरी से कोलकाता में खेला जायेगा।
बीसीसीआई ने एक रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने रिलीज में बताया,
भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट के लिए जयदेव उनादकट को भारत की टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। जयदेव अब सौराष्ट्र टीम में शामिल होंगे, जिसने 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ खेले जाने वाले मास्टरकार्ड रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
बताया जा रहा है कि उनादकट अपनी घरेलू टीम के लिए फाइनल में खेलने के काफी इच्छुक थे और उन्होंने खुद स्क्वाड से रिलीज किये जाने की मांग की थी।
जयदेव उनादकट ने पिछले साल भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान टेस्ट में वापसी की थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भी टीम में चुना गया था। बीसीसीआई ने उनादकट की जगह टीम में किसी को भी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया है।
कर्नाटक को मात देकर सौराष्ट्र ने फाइनल में बनाई जगह
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 407 रन बनाये थे, जवाबी पारी में सौराष्ट्र ने 527 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में कर्नाटक ने 234 रन बनाये और सौराष्ट्र को 115 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे सौराष्ट्र ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।