भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद इमोशनल हुए केएस भरत, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

डेब्यू कैप मिलने के दौरान केएस भरत
डेब्यू कैप मिलने के दौरान केएस भरत

केएस भरत (KS Bharat) ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर मैच में भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस पहले मैच से पहले भरत काफी इमोशनल नजर आए। इसे लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उनका यह पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल, केएस भरत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की। इस वीडियो की शुरुआत में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैच से पहले मैदान में एक घेरे में खड़े दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भरत को डेब्यू कैप दी। इस मौके की वीडियो उन्होंने शेयर करते हुए लिखा,

सपना सच हो गया। बैगी ब्लू पहनकर और भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। #305

केएस भरत के डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं। वे कमेंट्स में बधाई दे रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि वो भरत को भारतीय टीम की जर्सी में देखकर काफी खुश हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।

वहीं इस मौके पर भरत ने अपने सभी कोचों, दोस्तों और फैमिली का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैंने काफी लंबा सफर तय करके भारत की टेस्ट टीम की ये जर्सी हासिल की है। ये मेरे लिए काफी गर्व का लम्हा है और काफी भावनाएं इसमें शामिल हैं। ये केवल मेरा सपना नहीं है, बल्कि कई लोगों का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं और अच्छा प्रदर्शन करुं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पीछे काफी कड़ी मेहनत हुई है और सालों से मेरे साथी खिलाड़ियों, फैमिली, वाइफ, माता-पिता, दोस्तों और कोचों ने मुझे काफी सपोर्ट किया है। बिना इन लोगों के मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। इन लोगों ने मुझे इस बुलंदी तक पहुंचाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now