"रोहित शर्मा को पूरे ड्रेसिंग रूम का सम्मान प्राप्त है" - भारतीय कप्तान को लेकर राहुल द्रविड़ की बड़ी प्रतिक्रिया 

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की धमाकेदार जीत से हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी खुश नजर आये और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की। द्रविड़ ने कहा कि रोहित को पूरे ड्रेसिंग रूम का सम्मान प्राप्त है। बतौर कप्तान रोहित की यह पहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और उन्होंने इसमें अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ट्रॉफी रिटेन करने में अहम भूमिका भी निभाई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के तीसरे दिन के खेल से पहले सभी को लगा था कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी बल्लेबाजी करेगी और भारत को मुश्किल हो सकती है क्योंकि उन्हें चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है। हालाँकि, जब आज ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो फिर उनके बल्लेबाजों ने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी पारी सिर्फ 113 के स्कोर पर सिमट गई। जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किये। भारत ने लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

हम भाग्यशाली हैं कि विराट के बाद लीडरशिप के रोल के लिए रोहित मिले - राहुल द्रविड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद, राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा की विशेष रूप से तारीफ की और उनको लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि वह शानदार हैं। उन्हें ड्रेसिंग रूम का सम्मान प्राप्त है। वह उन लोगों में से एक हैं जो लंबे समय से वहां हैं। उस तरह के व्यक्ति जो बहुत ज्यादा नहीं बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं तो वे भी सुनते हैं। वह ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों की बहुत परवाह करते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि विराट से कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने ली है।

भारतीय हेड कोच ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के लिए भी सराहना की। उन्होंने कहा,

वह एक बॉम्बे बैशर हैं जो मैदानों में बड़े हुए हैं। मुझे लगता है कि वह दुर्भाग्यशाली है कि वह चोटिल हो गए थे। वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं थे। लेकिन वह एक अच्छे पारम्परिक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर सामने आते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now