नागपुर टेस्ट में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसे मिले मौका? दिग्गज ने बताई अपनी पसंद 

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से अपनी पसंद बताई
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से अपनी पसंद बताई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा, लेकिन इस मैच से पहले पिछले कुछ दिनों से एक खास चीज को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की प्लेइंग-11 की चर्चा जोरों पर है, जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को मौका देने पर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है।

क्रिकेट जगत के विशेषज्ञ और पूर्व दिग्गज लगातार भारतीय टीम की प्लेइंग XI बता रहे हैं, इसी बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की राय भी सामने आ गई है और उन्होंने नागपुर टेस्ट के लिए गिल की बजाय सूर्यकुमार को अपनी पसंद बताया है।

नंबर 5 को देखते हुए सूर्यकुमार यादव ही होंगे सही विकल्प - रवि शास्त्री

नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट से उबर न पाने के कारण बाहर हो गए हैं, ऐसे में नंबर-5 पर किसे मौका दिया जाए, ये मुद्दा लगातार छाया हुआ है। इसी बीच रवि शास्त्री ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल नहीं बल्कि मध्य क्रम के लिए सूर्यकुमार यादव को जगह देने की बात कही।

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच ने आईसीसी रिव्यू शो में बात करते हुए कहा,

पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा, क्योंकि श्रेयस अय्यर नहीं हैं। इस बारे में बात होगी कि क्या शुभमन गिल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? मुझे लगता है कि आपको सही नंबर के लिए सही व्यक्ति की जरूरत है। पांचवें नंबर पर जब आप खेलते हैं, खासकर अगर गेंद टर्न ले रही हो, तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है, जो स्पिन के खिलाफ सही शॉट खेलने में अच्छा हो। स्ट्रेट फॉरवर्ड बात करें तो इस नंबर पर सूर्या की मांग है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now