रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, एमएस धोनी और बाबर आजम के बराबर पहुंचे 

India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद, जब विराट कोहली ने जब अचानक से कप्तानी छोड़ी थी तो सभी के मन में एक डर था। भारतीय फैंस सोच रहे थे कि टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम अपनी सफलता बरकरार रख पायेगी या नहीं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुरूआती चार मैचों के बाद अच्छे संकेत दिए हैं। बतौर कप्तान रोहित की कप्तानी का सफर अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर के पहले चार टेस्ट मुकाबलों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत के बाद, उनका नाम एक खास लिस्ट में भी शुमार हो गया है, जिसमें अभी तक सिर्फ दो ही कप्तान शामिल थे।

टेस्ट फॉर्मेट के पिछले 50 सालों के इतिहास में रोहित शर्मा ऐसे तीसरे कप्तान बने, जिन्हें अपने पहले चार मुकाबलों में जीत मिली हो। उनसे पहले यह कारनामा भारत के दिग्गज कप्तानों में एक एमएस धोनी और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम कर चुके हैं।

अपने पहले चार टेस्ट जीतने वाले तीसरे कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने पिछले साल कप्तानी संभाली थी और कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ थी। भारत दौरे पर आई श्रीलंका को रोहित की टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद रोहित ने तीसरा और चौथा मुकाबला बतौर कप्तान मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीता। रोहित की अगुवाई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में एक पारी और 132 रनों से मात दी थी, वहीं दिल्ली टेस्ट में छह विकेट से हराया था। इस तरह रोहित शर्मा अपने शुरूआती चार टेस्ट जीतने वाले तीसरे कप्तान बने।

सबसे पहले यह कारनामा एमएस धोनी ने किया था। धोनी ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे पहले टेस्ट कप्तानी संभाली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और एक टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। इस तरह उन्होंने अपने शुरुआत चार टेस्ट बतौर कप्तान जीते थे। वहीं, पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने 2021 में अपने पहले चार टेस्ट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो-दो मुकाबले जीते थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now