IND vs AUS : रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 17000 रन, भारतीय बल्लेबाजों की खास लिस्ट में हुए शामिल 

India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है और इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। भारतीय कप्तान ने जैसे ही 21 रन पूरे किये, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने। दूसरे दिन के स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद थे और तीसरे दिन 17000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार थी और उन्होंने ऐसा आसानी के साथ कर लिया।

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 437 मुकाबले खेले थे और उनके नाम 16979 रन दर्ज थे। इस तरह रोहित ने अपने 438वें टेस्ट में 17000 रनों के आंकड़े को हासिल किया। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी 17000 या इससे अधिक रन बना चुके हैं। रोहित के नाम अब 17014 रन दर्ज हैं।

रोहित के सबसे ज्यादा रन वनडे फॉर्मेट में आये हैं। उन्होंने 241 वनडे मैचों की 234 पारियों में 48.91 की औसत से 9782 रन अपने नाम किये हैं। वनडे में उनके नाम 30 शतक और 48 अर्शतक भी दर्ज हैं।

अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रोहित शर्मा

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के काफी शानदार साबित हुई है लेकिन रोहित शर्मा इसका फायदा नहीं उठा पाए। भारतीय कप्तान सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे और अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने अपने जाल में फंसाया। रोहित के बल्ले से 35 रन आये और वह शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट हुए। इस तरह टीम इंडिया ने 74 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 406 रन पीछे थी।

Quick Links