'जसप्रीत बुमराह के रहने से बेहद उत्‍साहित हैं रोहित शर्मा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित की

तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup) के पहले वापसी से कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्‍वास काफी बढ़ा है। मुकुंद ने ध्‍यान दिलाया कि बुमराह की वापसी से रोहित के पास विकल्‍प खुल गया है कि जब भी विकेट की तलाश हो तो वो उनका उपयोग कर सकते हैं।

मुकुंद ने यह भी कहा कि कप्‍तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का उसी अंदाज में उपयोग किया जैसे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले। जियो सिनेमा से बातचीत में मुकुंद ने कहा, 'मेरी नजर में, बुमराह की वापसी से ज्‍यादा रोहित शर्मा के लिए उनका होना उत्‍साह भरी बात है। बुमराह के साथ सभी आईपीएल खिताब जीतने के बाद ऐसा लगता है कि वहां विश्‍वास की बात है। जब भी रोहित शर्मा को विकेट चाहिए तो वो बुमराह के पास जाते हैं। यह पैटर्न उनके लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट से चला आ रहा है।'

अभिनव मुकुंद ने ध्‍यान दिलाया कि जसप्रीत बुमराह को हाल ही में संपन्‍न एशिया कप 2023 में अंतिम ओवरों में ज्‍यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। उन्‍होंने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में चीजें अलग होंगी। मुकुंद का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज अंतिम ओवरों में बुमराह के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे।

उन्‍होंने कहा, 'अगर आप भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज को देखें तो अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह की परीक्षा होगी। बुमराह को तब गेंदबाजी पर लाया जाएगा, जहां ऑस्‍ट्रेलिया का मजबूत मिडिल ऑर्डर हमला बोल रहा होगा। उनको अपनी शैली का भरपूर इस्‍तेमाल करना होगा। मुझे विश्‍वास है कि उनका ध्‍यान इस तरह की चुनौती में गेंदबाजी पर होगा क्‍योंकि उन्‍हें कुछ समय से ऐसा मौका नहीं मिला है।'

आपको बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications