भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन गजब का वाकया देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बैटिंग से दर्शकों को इंटरटेन तो करते हैं, साथ ही उनके द्वारा किये कमेंट भी कई बार काफी मजेदार होते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने नॉट आउट दिया, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु की मांग की। जब थर्ड अंपायर स्क्रीन पर बॉल टैकिंग को चेक कर रहे होते हैं, उसी वक्त कैमरामैन रोहित शर्मा पर फोकस करता है। रोहित के साथ मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव और केएस भरत भी दिखाई देते हैं।
कैमरामैन काफी देर तक रोहित शर्मा पर फोकस किये रहता है। इसके बाद रोहित शर्मा जो कहते हैं, उसे सुनकर बगल में खड़े सूर्यकुमार यादव भी अपनी हंसी नही रोक पाते हैं।
दरअसल रोहित शर्मा कैमरामैन को कहते हैं कि अबे मुझे क्या दिखा रहा है, स्क्रीन पर रीप्ले दिखा ना। रोहित शर्मा के इस रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखिये रोहित शर्मा के मजेदार रिएक्शन का पूरा वीडियो :
भारत ने सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर पहली पारी में 400 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को पहली पारी के तहत 223 रन की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी हुई और टीम महज एक सेशन में ही 91 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।