भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार से पांच T20I मैचों की शुरुआत हुई, जिसमें मेजबान टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कई भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथ निराशा लगी, क्योंकि वो पहले ओवर में ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनको एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ भारत की तरफ से T20I में डायमंड डक पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य के जवाब में, भारत ने पहली चार गेंदों में 10 रन बना लिए लेकिन पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तालमेल में बड़ी कमी दिखी और भारतीय उपकप्तान को अपना विकेट गंवाना पड़ा।
जायसवाल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला और पहला रन तेजी से पूरा किया और फिर दूसरा रन लेना चाहा। हालाँकि, क्रीज से थोड़ा निकलने के बाद उन्होंने रन लेने से इंकार कर दिया लेकिन तब तक ऋतुराज गायकवाड़ काफी आगे आ गए थे और उनके पास वापस जाने का रास्ता नहीं था। इसी का फायदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उठाया और ऋतुराज को रन आउट होकर वापस जाना पड़ा। इस तरह उनकी पारी बिना एक भी गेंद का सामना किये समाप्त हो गई।
भारत की तरफ से T20I में डायमंड डक पर आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ बने तीसरे बल्लेबाज
इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ ने अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह की डायमंड डक पर आउट होने वाली अनचाही लिस्ट में जगह बनाई, जो उनसे पहले अब तक भारत के लिए T20I में इस तरह से आउट हो चुके हैं। 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बुमराह डायमंड डक पर आउट हुए थे, वहीं 2017 में मिश्रा भी इंग्लैंड के खिलाफ बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौट गए थे।