ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार के बाद राहुल द्रविड़ पर पाकिस्तानी दिग्गज ने साधा निशाना, बदलाव को लेकर कही अहम बात 

राहुल द्रविड़ ने तीसरे वनडे से पहले टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव को लेकर बयान दिया था
राहुल द्रविड़ ने तीसरे वनडे से पहले टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव को लेकर बयान दिया था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में बदलाव करने के बारे में बात की थी, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने उनकी आलोचना की थी। अब एक बार फिर वह अपने इस बयान को दोहराते हुए नजर आए।

सलमान बट का मानना है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मैच से पहले प्लेइंग कॉम्बिनेशन में बदलाव को लेकर टिप्पणी करने से बचना चाहिए था।

तीसरे वनडे मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा था कि भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह से तैयार होने के लिए विभिन्न कॉम्बिनेशन को आजमाने का इच्छुक है। बट ने भारतीय मुख्य कोच की टिप्पणी पर हार की आशंका जताई थी, और चेन्नई में 21 रनों से मिली हार ने उनकी बात को सच साबित कर दिया।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा,

कई लोग नाखुश थे जब मैंने कहा कि राहुल द्रविड़ को तीसरे वनडे मैच से पहले बदलाव करने के बारे में नहीं बोलना चाहिए था। यह अब भी प्रासंगिक है। सीरीज के निर्णायक से पहले बदलावों की बात न करें। लेकिन यह उनकी टीम है, मैंने सिर्फ अपनी राय दी है। नतीजा हमारे सामने है।

सलमान बट ने तीसरे वनडे में हार के लिए खास चीज को ठहराया जिम्मेदार

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने चेन्नई में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत की हार का कारण भी बताया। उनका मानना है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेट होने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। यदि ऊपरी क्रम का कोई भी बल्लेबाज सेट होता तो भारत इस मैच को जीत सकता था। बट ने कहा,

भारत की हार का कारण यह था कि उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेट हो गए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने के लिए आगे नहीं बढ़ा। अगर एक बल्लेबाज रन चेस में बड़ा स्कोर करता है तो यह बहुत आसान हो जाता है। अगर उनमें से किसी एक ने शतक लगाया होता तो भारत यह मैच जीत जाता। भारत की यही ताकत है। हमने अतीत में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन को ऐसा करते देखा है।

Quick Links