नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की पहली पारी के दौरान नीचे के बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया और उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी शामिल है। आमतौर पर अपनी गेंद से कहर ढाने वाले शमी ने बल्ले से 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अक्षर पटेल (84) के साथ मिलकर 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए, भारत की बढ़त को बड़ा करने का काम किया। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 47 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से दो चौके और तीन बड़े छक्के भी देखने को मिले। शमी की बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय बल्लेबाज कोच और नागपुर टेस्ट में कमेंट्री कर रहे संजय बांगर काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी से बेहतर लेने के लिए उन्हें थोड़ा सा पुश करना पड़ता है।
भारत ने मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी समाप्त किया और 400 का स्कोर बनाया। इस तरह उन्हें 223 रनों की बड़ी बढ़त ली। मुश्किल पिच पर भारत की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने बताया कि यह पिच उतनी खराब नहीं है, जितना ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बता दिया था।
मोहम्मद शमी से सर्वश्रेष्ठ लेने के लिए थोड़ा सा पुश करना पड़ता है - संजय बांगर
संजय बांगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि उनसे बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए थोड़ा सा पुश करने की जरूरत होती है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बांगर ने कहा,
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बांगर ने कहा,
अगर आपको मोहम्मद शमी से सर्वश्रेष्ठ हासिल करना है तो आपको उन्हें थोड़ा पुश करना होगा। यह पहले भी हुआ है, जहां उन्होंने बल्ले से योगदान दिया है और एक पारी जो मेरे दिमाग में आती है वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग की पारी है जहां उन्होंने इसी तरह का योगदान दिया जो भारत के लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए महत्वपूर्ण था।
आपको बता दें कि संजय बांगर 2017-18 दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की बात कर रहे थे। उन मुकाबले में शमी ने भारत की दूसरी पारी में 28 गेंदों में 27 रन बनाये थे और भारत को अच्छा लक्ष्य सेट करने में मदद की थी। इस मुकाबले में टीम को 63 रनों से जीत मिली थी।