"शुभमन गिल बन चुके हैं भारतीय टीम के परमानेंट खिलाड़ी", पूर्व कप्तान का बड़ा बयान 

अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जड़ा था
अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जड़ा था

भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की पूर्व बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जमकर तारीफ की है। गांगुली के मुताबिक युवा बल्लेबाज ने टीम का परमानेंट खिलाड़ी बनने के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज के लिए मौजूदा साल अब तक बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से तीनों ही फॉर्मेट में छाप छोड़ी है और हर एक फॉर्मेट में शतक भी बनाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल की जगह मौका मिलने पर चौथे टेस्ट मुकाबले में 128 रनों की शानदार पारी खेली थी।

न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार, RevSportz से बात करते हुए, गांगुली ने सबसे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,

सबसे पहले, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को बधाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की है, और उन्होंने इंग्लैंड में भी जीत हासिल की है, इसलिए कोई कारण नहीं है कि वे फिर से नहीं जीत सकते (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल)। अच्छी बल्लेबाजी करो, 350-400 का स्कोर बनाओ, और आप जीतने की स्थिति में होंगे।

गांगुली ने आगे गिल को लेकर कहा कि उन्होंने भारतीय सेट-अप में परमानेंट होने के लिए मजबूती से अपना दावा पेश किया है। उन्होंने कहा,

उन्होंने पिछले छह-सात महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें और क्या करने की जरूरत है? वह अब एक परमानेंट खिलाड़ी हैं।

सौरव गांगुली ने अक्षर पटेल की भी तारीफ की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंद से उतना कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन बल्लेबाजी में कई बेहतरीन पारियां खेली और मुश्किल स्थिति से टीम को निकालने का काम किया। गांगुली ने उनके योगदान का उल्लेख किया और कहा कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर में काफी क्षमता है। उन्होंने कहा,

अश्विन और जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको अक्षर पटेल के बारे में भी बोलना होगा। वह निचले क्रम में बल्ले से चुपचाप अच्छा काम करते हैं। जब भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। भारत की ताकत जडेजा, अश्विन और अक्षर होना है। मुझे पता है कि आप तीनों को विदेश में नहीं खिला सकते लेकिन अक्षर के पास जबरदस्त क्षमता है।

Quick Links