दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी तकनीक में खामियां बताई हैं, जो उन्हें वनडे क्रिकेट में सफलता हासिल करने से रोक रहीं। गावस्कर के मुताबिक सूर्यकुमार का बल्लेबाजी स्टान्स काफी खुला है, जो टी20 में काम आता है लेकिन वनडे में प्रभावी नहीं साबित हो रहा और उनके लिए दिक्कतें पैदा कर रहा। लिटिल मास्टर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को बल्लेबाजी कोच के साथ समय बिताने की भी सलाह दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में सूर्यकुमार अपना खाता नहीं खोल पाए थे और विशाखापट्ट्नम में भी वही कहानी देखने को मिली और एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोलने का मौका दिया। वह सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए और चलते बने। भारतीय को जल्दी झटके लगे थे और सूर्यकुमार से एक जुझारू पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव के पास अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका था लेकिन वह पहले दो मुकाबलों में सफल नहीं रहे। सूर्यकुमार यादव के वनडे में संघर्ष को लेकर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
वह तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रहे ऐन। इसके अलावा उनका स्टान्स भी खुला है। यह टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा है क्योंकि कोई भी गेंद जो ओवरपिच होगी, उसे फ्लिक करके छक्का लगा सकते हैं। लेकिन वनडे में, जब गेंद को पैर के ठीक पास रखा जाता है, तो इस स्टान्स के साथ, बल्ला निश्चित रूप से अक्रॉस आएगा। यह सीधे नहीं आ सकता है। इसलिए, यदि गेंद अंदर स्विंग होती है, तो उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। उन्हें बल्लेबाजी कोच के साथ समय बिताने की जरूरत है कि इससे कैसे बाहर आना है।
वनडे में सूर्यकुमार यादव अभी तक रहे हैं साधारण
टी20 में सूर्यकुमार यादव ने पिछले एक-डेढ़ साल में खूब धमाल मचाया है लेकिन वनडे क्रिकेट का फार्मूला अभी भी उन्हें नहीं मिला। इस फॉर्मेट में उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 422 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं। ये आंकड़े उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी साधारण हैं।