भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए निर्णायक वनडे मुकाबले (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली ही गेंद पर एश्टन एगर का शिकार बने। इस सीरीज में यह लगातार तीसरी बार था जब सूर्यकुमार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में सूर्यकुमार यादव मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उनसे निर्णायक मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह असफल ही रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस मैच में भारत को 5 विकेट से जीत हासिल हुई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक गेंद खेलकर आउट हो गए थे। इसके बाद विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 117 रनों पर ही सिमट गई थी और उन्हें 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी सूर्यकुमार सिर्फ एक ही गेंद का सामना कर पाए और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो हो गए थे।
चेन्नई में खेले गए सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए और लगातार तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो लगातार 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हालांकि, वह छठे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो इस फॉर्मेट में लगातार 3 मैचों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं।
आइए जानते हैं उन 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो वनडे क्रिकेट में लगातार 3 मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं:
1. सचिन तेंदुलकर (1994)
2. अनिल कुंबले (1996)
3. जहीर खान (2003-04)
4. इशांत शर्मा (2010-11)
5. जसप्रीत बुमराह (2017-2019)
6. सूर्यकुमार यादव (2023)*