ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है और उनके पास 144 रनों की बढ़त है। इस बढ़त का काफी श्रेय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी जाना चाहिए। मैच के पहले दिन रोहित ने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया था लेकिन दूसरे दिन, उन्होंने पारी को संभलकर बढ़ाया और फिर अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक भी पूरा किया। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। उनकी पारी की भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी तारीफ की और कहा कि रोहित ने नागपुर की मुश्किल पिच में अच्छा टेम्परामेंट दिखाया।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाये। उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित को तीसरे सेशन की शुरुआत में पवेलियन लौटाया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद राठौर ने कहा कि रोहित की पारी विशेष थी क्योंकि नागपुर के विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
आज की पारी बेहद खास पारी थी क्योंकि यह आसान नहीं थी। उनसे बहुत मेहनत कराई गई। और उन्होंने बहुत ज्यादा टेम्परामेंट दिखाया। टीम के नजरिए से यह काफी अहम पारी थी। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने जिस तरह का टेम्परामेंट दिखाया वह बेहद खास था। एक बल्लेबाज के रूप में उनके पास यही गुण है, वह वास्तव में अच्छी तरह से ढल जाते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद के खेल को बदलना जानते हैं। हम जानते हैं कि वह भारत में कैसे बल्लेबाजी करते हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बतौर ओपनर किस तरह रन बनाये थे। फिर हम इंग्लैंड गए जहां वह उन पिचों पर पूरी तरह से अलग तरह से खेले जहां आपको संभलकर क्रिकेट खेलने की आवश्यकता होती है।
रोहित ने अच्छा टेम्परामेंट दिखाया - विक्रम राठौर
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और रोहित का टेम्परामेंट वास्तव में खेल में आया क्योंकि आमतौर पर वह एक निश्चित संख्या में रन बनाने के बाद स्कोर को आगे बढ़ाना पसंद करते हैं। राठौर ने कहा,
जैसा कि मैंने पहले कहा, यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी और उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आमतौर पर, एक बार जब वह एक निश्चित स्कोर पर पहुंच जाते हैं तो वह जल्दी से स्कोर करने के लिए प्रयास करना पसंद करते हैं। उन्होंने आज फिर से अपनी ढलने की क्षमता दिखाई और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हालाँकि, अंत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे।