'चहल की अगली रील में कौन आएगा नजर' - वॉशिंटन सुंदर ने भारतीय लेग स्पिनर के साथ फोटो शेयर कर चेन्नई के लोगों से पूछा सवाल

वाशिंगटन सुंदर ने युजवेंद्र चहल के साथ शेयर की तस्वीर
वॉशिंगटन सुंदर ने युजवेंद्र चहल के साथ शेयर की तस्वीर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (IND vs AUS 2023) का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें बुधवार (22 मार्च) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं, इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी चेन्नई पहुंचने गए हैं। सोमवार, 20 मार्च को टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंटन सुंदर (Washington Sunder) ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों खिलाड़ी टीम जर्सी पहने है और बस में बैठे नजर आ रहे हैं।

सुंदर ने यह फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ बस में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। चहल अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स शेयर करते रहते हैं। जो फैंस को खूब पसंद आती हैं। ऐसे में सुंदर ने चहल के चेन्नई पहुंचने पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चेन्नई मक्कले, यजुवेंद्र चहल यहां हैं। उनकी अगली रील में कौन नजर आएगा?"

चेन्नई में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सीरीज का पहला वनडे मुंबई में 5 विकेट से जीता था। वहीं, विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों ने भारत को 26 ओवर मे महज 117 रनों पर समेट दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 11 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।

इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऐसे में अब चेन्नई में 22 मार्च को होने वाला तीसरा मैच निर्णायक हो गया है। इस मैच को जीतने वाली टीम वनडे सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now