भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए। उस्मान ख्वाजा दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का शिकार बन गए। सिराज ने उस्मान ख्वाजा को विकटों के सामने फंसा दिया। हालांकि सिराज के अपील करने के बावजूद अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन भारत ने डीआरएस का सहारा लिया। रिव्यु में दिखा की सिराज की गेंद स्टंपर जाकर हिट हो रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और भारतीय टीम को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सफलता मिल गई।भारतीय टीम को मिली पहली सफलता का उत्साह खिलाड़ियों के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी देखा गया। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसी प्रतिक्रिया दी कि वह भी सुर्खियों में आ गए। राहुल द्रविड़ ने बेहद आक्रामक में विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी और इसका वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर छा गया।आप भी देखिये वीडियो :Washington Sundar@Sundarwashi5Gooood Morning : @StarSportsIndia4102153Gooood Morning 🔥🎥: @StarSportsIndia https://t.co/bQP3yFEHa1उधर मोहम्मद सिराज इस मुकाबले से अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें 46 विकेट चटकाए हैं। सिराज ने नई गेंद से लगातार विकेट चटकाए हैं और आज भी उन्होंने ख्वाजा के विकेट से अपना काम बखूबी किया।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव के साथ आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को टेस्ट कैप सौंपी गई। इन दोनों खिलाड़ियों का परिवार भी मैदान पर नजर आया।सूर्यकुमार यादव को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही थी लेकिन सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने उन्हें नागपुर में खिलाने की बात कही थी और टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हीं पर भरोसा दिखाया।