टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में धमाकेदार अंदाज़ में जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन देखने को मिले। सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर शतकीय भागीदारी की। वह 36 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। टीम की जीत में यादव के योगदान के बाद ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आईं। उनको वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज बताया गया।
(सूर्यकुमार और किंग कोहली की ओर से शानदार पारी के बाद भारत के लिए सीरीज जीतने में हार्दिक की अहम भूमिका.. बधाई हो टीम इंडिया
(सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार खेले)
(हार्दिक ने स्टाइल में समाप्त किया और किंग कोहली और सूर्या ने भी अच्छा योगदान दिया
(किंग कोहली के लिए फॉर्म में वापसी का क्या सही समय है, सूर्यकुमार और कोहली के बीच अहम साझेदारी हुई)
(सूर्यकुमार यादव के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं)
(इंडिया का डॉन सूर्या)