ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाएगी। भारतीय टीम में ऋषभ पन्त नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (कीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
रोहित शर्मा ने कहा कि हैदराबाद में क्राउड के सामने आकर खेलना अच्छा है। हम मोमेंटम बरकरार रखते हुए मैच को जीतने का प्रयास करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा चुनौती वाली होती है। उनकी अलग तरह की चुनौती होती है। हमारी टीम में ऋषभ की जगह भुवी आए हैं। पिछले मैच में चार गेंदबाज ही चाहिए थे इसलिए भुवी बाहर थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हम भी क्षेत्ररक्षण ही करते, हालांकि यह एक अच्छे विकेट की तरह लग रहा है। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहते हैं, इस लिहाज से यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खेल है। भारत में क्राउड हमेशा अद्भुत रहा है, चाहे वे कहीं भी खेलें। टीम में सीन एबॉट की जगह जोश इंगलिस आए हैं।