Create

जसप्रीत बुमराह के अर्धशतक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बेहद खराब रही (फोटो - BCCI)
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बेहद खराब रही (फोटो - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आक्रमण की अप्रोच अपनाते हुए पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर दी। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा काम किया और स्कोर 7 विकेट पर 186 रनों तक पहुंचा दिया।

टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब रही। बुमराह ने अपने 4 ओवरों में ही 50 रन खर्च कर दिए। भुवनेश्वर ने 3 ओवर में 39 रन दिए। इस तरह की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। भारतीय फैंस गेंदबाजी को लेकर नाराज़ दिखाई दिए।

Damnnn Bumrah was so expensive today #INDvAUS

(बुमराह आज काफी महंगे साबित हुए)

Bumrah just got belted for 50 runs in 4 overs 😭😭Are all our bowlers cursed. #INDvAUS
@BCCI @mastercardindia Rahi sahi kasar aaj bumrah ne puri kardi 4 over 50 runs death over specialist
#INDvAUSCongratulations Jasprit Bumrah for scoring half century https://t.co/RSOElSbVZq

(अर्धशतक जड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को बधाई)

Bumrah bro 🥺🥺🥺 #INDvAUS https://t.co/uxGzRW2lQZ
India's strike bowler boom boom #bumrah 4 over 50 run you beauty 😍 another strike bowler #BhuvneshwarKumar kya hi kehne you nailed it men again 😂 #harshal😂😂😂 Jit Gaye world cup#INDvAUS

(स्ट्राइक गेंदबाज बुमराह ने 4 ओवर में 50 दिए और भुवनेश्वर भी स्ट्राइक गेंदबाज, क्या ही कहने)

Indian Team के बैटर भले ही अर्धशतक लगाएं या न लगाएं, बॉलर अर्धशतक जरूर लगा रहे हैं.. अपने चार ओवर के स्पेल में Bumrah, Harshal Patel सबने यही प्रयास किया. अकेला Akshar क्या करे बेचारा.😜#AusVsIndia #IndVsAus #Bhuvi
Sad for Bhuvneshwar, Congratulations Bumrah for half century..... Condemn the act of Rohit not giving last over to Bhuvi #IndVsAus twitter.com/mufaddal_vohra…

(भुवनेश्वर के लिए दुख हुआ, बुमराह को अर्धशतक के लिए बधाई)

Indian fans after Bumrah’s half century 😎#INDvAUS https://t.co/gcMnqBoS0l
When team needs you Bumrah na ~ https://t.co/jOCz9D0yQM
Bumrah ke half century ki koi baat kyu nhi kar rha😫

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
4 comments