IND vs AUS: चौथे टेस्ट का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है

इंदौर टेस्ट मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में उनका खेल उत्साहजनक हो सकता है। भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए मैच अपने नाम करना होगा, या इसे ड्रॉ कराना होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम हो जाता है। टीम इंडिया को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। अब तक भारतीय टीम का टॉप क्रम और मध्यक्रम फ्लॉप ही रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पीछे धकेलने का कार्य किया है। हालांकि बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी खराब ही रहा है। इस टेस्ट मैच में उनके बल्लेबाजी क्रम से भी रन आने की उम्मीद की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया का प्रयास रहेगा कि इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कर दी जाए। दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी इस मैच का आनन्द उठाएंगे। स्टेडियम खचाखच भरा हो सकता है और पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

Australia

स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क

पिच और मौसम की जानकारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पहले दिन स्पिनरों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। चौथी पारी में खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करना आसान कार्य नहीं होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर यह मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन