स्पिन के खिलाफ भारतीय टीम अब खराब खेलने लगी है, पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली करारी हार के बाद लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। टर्निंग ट्रैक पर जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हुए उससे हर कोई हैरान है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक अब भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स को उतनी अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ कमजोर हो गए हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

स्पिन के खिलाफ हमारी बल्लेबाजी काफी खराब हो गई है। अगर हम स्पिनरों के खिलाफ इसी तरह से खेलेंगे तो फिर स्थिति और भी खराब होने वाली है। एक चीज तो तय है कि अगर विरोधी टीम अच्छी तरह से स्पिन को नहीं खेल पाती है तो हम भी नहीं खेल पाते हैं। अगर हम 2021 से आंकड़ों को उठाकर देखें तो पिछले तीन साल से यही कहानी रही है। हर एक बल्लेबाज का औसत स्पिनर के खिलाफ काफी कम हो गया है। इसकी वजह ये है कि हम बहुत ज्यादा वनडे और टी20 क्रिकेट फ्लैट पिचों पर खेलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications