कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के जबरदस्त धुआंधार पारी की काफी तारीफ की है। रिंकू सिंह ने जिस तरह से आखिर में आकर अपनी बेहतरीन पारी से टीम को मैच जिताया, उससे अभिषेक नायर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह ऐसे खेल रहे हैं जैसे वो कई दशक से टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने काफी जबरदस्त पारी खेली और 42 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। हालांकि टीम को जीत दिलाने में रिंकू सिंह का योगदान काफी अहम रहा, जिन्होंने निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।
अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
इसमें काफी कैरेक्टर लगता है। हम ऐसे प्लेयर की बात कर रहे हैं जिसने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में ये काम काफी किया है। जिस तरह से रिंकू ने दबाव में काफी बेहतरीन कंपोजर दिखाया, उससे पता चलता है कि वो अब काफी मैच्योर हो चुके हैं। ये तीसरी बार है कि इस तरह से उन्होंने भारत को मैच जिताया है। तीसरी बार भारतीय टीम को जरूरत पड़ी कि वो कुछ स्पेशल करें। ऐसा लग रहा था कि वो जैसे कई दशकों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने अपनी पारी में चार चौके लगाकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।