श्रेयस अय्यर के एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर KKR के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

India Australia Cricket
श्रेयस अय्यर को लेकर बडी प्रतिक्रिया आई सामने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ज्यादा रन नहीं बना पाए और एक बार फिर फ्लॉप हो गए। इसको लेकर केकेआर के कोच अभिषेक नायर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर को सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है और इसके बाद वो पूरी तरह से लय में आ जाएंगे।

श्रेयस अय्यर ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पहला मैच खेला था। हालांकि उस मैच में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अय्यर को पहले वनडे मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर कमबैक करना जानते हैं - अभिषेक नायर

अभिषेक नायर के मुताबिक श्रेयस अय्यर को पता है कि वो क्या गलती कर रहे हैं और उन्हें सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

श्रेयस अय्यर एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और काफी लंबे समय से आईपीएल और इस भारतीय सेटअप का हिस्सा हैं। उनको पता है कि उन्होंने गलती की थी और सही कम्यूनिकेशन वहां नहीं था। शायद एक रन लेने के लिए वो सही समय नहीं था, क्योंकि टीम काफी अच्छी पोजिशन में थी। हालांकि अय्यर एक ऐसे प्लेयर हैं जो वापसी करना जानते हैं। वो इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्हें टीम से पूरा सपोर्ट मिल रहा है और इसी वजह से वो रिलैक्स्ड होंगे। एक या दो खराब मैचों की वजह से उनके ऊपर असर नहीं पड़ने वाला है। बस उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत है। वो इस फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now