"गेंदबाज रोहित शर्मा को शॉर्ट गेंदबाजी करने की कोशिश नहीं करते, गलती से हो जाती है" - भारतीय कप्तान की जबरदस्त पारी को लेकर आई प्रतिक्रिया 

India v Australia - T20 International Series: Game 2
India v Australia - T20 International Series: Game 2

शुक्रवार (23 सितम्बर) को नागपुर में खेले गए टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रोहित की जबरदस्त पारी की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी जमकर प्रशंसा की है।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और महज 20 गेंदों में चार छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से भारत ने अंतिम ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान आशीष नेहरा ने इस बार पर प्रकाश डाला कि किस तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी लेंथ को लेकर गलती की और रोहित को काफी छोटी गेंदें डाली। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की यह रणनीति नहीं रही होगी लेकिन उन्होंने गलती से ऐसा किया।

नेहरा ने उल्लेख किया कि कैसे गेंदबाज के द्वारा अच्छी गेंद डालने पर भी रोहित शर्मा बाउंड्री को क्लियर करने में सक्षम थे। उन्होंने कहा,

गेंदबाज रोहित शर्मा को शॉर्ट गेंदबाजी करने की कोशिश नहीं करते, यह गलती से हो जाता है। जोश हेजलवुड ने पहले ओवर में तीन छक्के खाये। पहली तीन गेंदें बहुत अच्छी थी, लेकिन रोहित फिर भी इसे बाउंड्री के बाहर भेजने में कामयाब रहे। अन्य खराब गेंदें थीं, और उन्होंने फायदा उठाया। यह उनका पसंदीदा शॉट है।

रोहित शर्मा केवल बड़े हिट लगाने को नहीं देख रहे थे - आरपी सिंह

क्रिकबज के शो पर नेहरा के साथ मौजूद आरपी सिंह ने भी भारतीय कप्तान की पारी पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि वह केवल बड़े शॉट लगाने को नहीं देख रहे थे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान उचित क्रिकेट शॉट खेले, सही क्षेत्रों को चुनकर गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया।

पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि रोहित को छोटी गेंदों के खिलाफ दिक्कत नहीं होती है और इसी वजह से वह बड़े शॉट खेलते हैं। आरपी ने कहा,

रोहित शर्मा ने न केवल आंख मूंदकर बड़े शॉट नहीं लगाए बल्कि अच्छे क्रिकेट शॉट खेले। उन्होंने सही गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए अपनी पारी की अच्छी योजना बनाई। वह शॉर्ट पिच गेंद का इंतजार करते हैं और उसे खूबसूरती से हिट करते हैं। ये संकेत हैं कि वह बहुत अच्छे टच में है। उन्होंने वैसा ही खेला जैसे एक कप्तान को खेलना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now