ऑस्ट्रलियाई महिला टीम एकदिवसीय श्रृंखला और टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। एकदिवसीय सीरीज से पहले मेहमान टीम ने इंडिया 'ए' (महिला) के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रलियाई टीम ने इंडिया 'ए' को बुरी तरह 321 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाये, जिसके जवाब में इंडिया 'ए' 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम किया। इससे पहले इंडिया 'ए' की कप्तान अनुजा पाटिल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन ने 58 रनों की पारी खेली और टीम को सधी हुई शुरुआत दी। मध्यक्रम में बेथ मूनी और एलिस पेरी ने 154 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। बेथ मूनी ने 115 रन और एलिस पेरी ने 65 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में ऑस्ट्रेलिया के लिए अश्ली गार्डनर ने 44 गेंदों पर 90 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। इंडिया 'ए' की तरफ से सारिका कोली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया 'ए' की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पहले 5 विकेट 54 रनों पर गवां दिए। इंडिया 'ए' की तरफ से कप्तान अनुजा पाटिल ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाये। ऑस्ट्रलियाई टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया 'ए' को 92 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को एकतरफा 321 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने 3 विकेट झटके। पहले अभ्यास मैच के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा अभ्यास मैच 8 मार्च को मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। अभ्यास मुकाबलों के बाद भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 413/8 (बेथ मूनी 115, अश्ली गार्डनर 90*, सारिका कोली 3/67) इंडिया 'ए': 92/10 ( अनुजा पाटिल 16, कविता पाटिल 14, मेगन शूट 3/24)