भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रलियाई महिला टीम का आज दूसरा अभ्यास मैच मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडिया ए के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले को ऑस्ट्रलियाई टीम ने आसानी के साथ 7 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने पीछा करते हुए 26 ओवर में 171 रन बना कर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने इंडिया ए को लगातार दूसरे अभ्यास मैच में मात दी है। इससे पहले इंडिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंडिया ए की सलामी जोड़ी ने टीम को खराब शुरुआत दी लेकिन टॉप ऑर्डर में दयालन हेमलता ने 37 और अनुजा पाटिल ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 120 रनों के ऊपर पहुंचा दिया। अंत में ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया ए टीम को 170 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अमांडा जेड वेलिंग्टन ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज कप्तान मेग लैनिंग ने 63 रनों की रिटायर्ड पारी खेली, तो उनकी साथी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 31 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में एलिस पेरी ने 38, रशेल हयेंस ने 21 और एलिस विलानी ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 7 विकेट से विजयी बना दिया। इंडिया ए के लिए कविता पाटिल ने एकमात्र विकेट प्राप्त किया। ऑस्ट्रलियाई महिला टीम ने भारत दौरे पर इंडिया ए के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच में जीत हासिल की है। इसके बाद ऑस्ट्रलियाई महिला टीम 12 मार्च से भारतीय महिला टीम के साथ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी और उसके बाद इंग्लैंड और भारत के साथ टी20 त्रिकोणीय सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंडिया ए: 170/10 (अनुजा पाटिल 49, दयालन हेमलता 37, अमांडा जेड वेलिंग्टन 3/30) ऑस्ट्रेलिया: 171/1 (मेग लैनिंग 63*, एलिस पेरी 38*, कविता पाटिल 1/21)