उमेश यादव के पिता का 74 साल की उम्र में निधन, BCCI ने ट्वीट कर जताया शोक

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को बेहद दुखद खबर मिली है। दरअसल, उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बुधवार (22 फरवरी) को निधन हो गया। इस खबर ने उनको बुरी तरह से तोड़ दिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी संवेदना व्यक्त की है और इस खिलाड़ी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

गौरतलब है कि उमेश यादव के पिता तिलक यादव ने 74 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश यादव के पिता का निधन बुधवार को शाम 6:30 बजे के करीब हुआ। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उनका इलाज नागपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर कुछ दिन पहले ही उमेश अपने पिता को घर ले आए थे, जहां उनका निधन हो गया।

वहीं, बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए उमेश यादव के पिता के निधन पर संवेदना जताई है। ट्वीट में लिखा,

हमारी गहरी संवेदना, समर्थन और सहानुभूति उमेश यादव और उनके परिवार के साथ उनके पिता के खोने पर है। आपको इस अपार क्षति से निपटने की शक्ति मिले। इस मुश्किल दौर में हम सब आपके साथ हैं।

बता दें कि उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती दो टेस्ट में मौका नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

उमेश यादव का शानदार क्रिकेट करियर

35 साल के उमेश यादव ने मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 54 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.20 की औसत से 165 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उमेश ने वनडे प्रारूप में 106 और टी20 में 12 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications