ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे टेस्ट में 333 रनों से बुरी तरह हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम को 19 मैचों के बाद टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा और इस हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी का फ्लॉप होना बहुत बड़ा कारण रहा। स्टीव ओ'कीफ ने मैच में 12 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को टिकने नहीं दिया और पूरे मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने एकमात्र अर्धशतक लगाया। हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया तीनों दिन हमसे बेहतर थी। कोहली ने टीम की बल्लेबाजी की भी निंदा की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि 4502 दिनों के बाद भारत को भारत में हराकर काफी ख़ुशी हुई। उन्होंने सेवे ओ'कीफ और मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। भारत की इस करारी हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:
Good friends make even difficult times easier. It's disappointing but r you a good friend? Time to be a good friend&continue to support Team
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2017
(अच्छे दोस्त मुश्किल समय को भी अच्छा कर देते हैं, आपके पास अच्छा दोस्त बनने का मौका है और आप टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहिये)
You ripper Australia! Brilliant test match and the perfect way to start the test series. #INDvAUS
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) February 25, 2017
(शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, बेहतरीन टेस्ट मैच और सीरीज की बढ़िया शुरुआत)
Prepare a Beach India and you bring the opposition into the game ... my thoughts on cricket for the day ... #JustSaying#IndvAus
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2017
(एक बीच तैयार करे भारत और आप विपक्षी को गेम में लेकर आयें, आज के खले के बाद मेरे विचार)
See what happens when you bowl the right line and length. Well done SOK! Perfect ✅https://t.co/9thtXZXbGz
— Brett Lee (@BrettLee_58) February 25, 2017
(अगर आप सही लाइन और लेंथ पर गेंद करें तो देखिये क्या होता है, बहुत बढ़िया स्टीव ओ'कीफ, शानदार)
Virat out - TV off!
— KP (@KP24) February 25, 2017
Bright side for India - beating their first-innings score. #IndvAus
— Jaideep Vaidya (@jaideepjourno) February 25, 2017
(भारत के लिये अच्छी चीज़, उन्होंने अपने पिछली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ा)
Sir Ravindra Jadeja Brings Up 100 In Just One Ball. 100 For India. ;) #INDvAUS#INDvsAUS
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 25, 2017
(सर जडेजा ने सिर्फ एक गेंद में ही 100 बना दिया, भारत के 100 रन पूरे)
Karun Nair waiting for Ajinkya Rahane outside the stadium. #IndvAus pic.twitter.com/pply6d09Wf
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) February 25, 2017