ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खराब परफॉर्मेंस के बावजूद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनका बचाव किया है। कार्तिक के मुताबिक सूर्यकुमार यादव पहले दोनों ही वनडे मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं और ऐसा किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है। इसी वजह से उनकी ज्यादा आलोचना नहीं की जानी चाहिए।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वो टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्हें टी20 के प्रदर्शन के आधार पर 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वो खाता नहीं खोल पाए थे और दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। वो आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं।
कोई भी बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो सकता है - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा 'मुझे सूर्यकुमार यादव के लिए बुरा लग रहा है। दो मैचों में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कई सारे लोग ये कह रहे होंगे कि सूर्यकुमार यादव खुद को मिले मौका का फायदा नहीं उठा रहे हैं। ये सही नहीं है, पहली ही गेंद पर आउट होने का मतलब है कि आप सेट होने से पहले ही आउट हो गए हैं और ये किसी के साथ भी हो सकता है।'
आपको बता दें कि इंडियन टीम को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।