इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी प्रभावित हैं। उन्होंने उमेश यादव के गेंदबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि दोनों ही टीमों में उमेश एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
उमेश यादव ने खेल के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। उन्होंने दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर दिया और एक खिलाड़ी को पगबाधा आउट किया। उन्होंने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे कैमरन ग्रीन को 21 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क को बोल्ड करते हुए घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट पूरे किये। वहीं, टॉड मर्फी के रूप में पारी का तीसरा विकेट चटकाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने दिखाया कि क्यों उन्हें घरेलू परिस्थितियों में बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है।
एक समय ऑस्ट्रेलिया काफी बड़े स्कोर की तरफ जा रही थी लेकिन उमेश यादव और अश्विन के स्पेल ने महज कुछ ही रनों के भीतर उनकी पारी को समेट दिया। इसी वजह से उमेश यादव से दूसरी पारी में भी बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद की जा सकती है।
रिवर्स स्विंग होने पर उमेश यादव काफी खतरनाक हो जाते हैं - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक तेज गेंदबाजों में उमेश यादव ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से दोनों ही टीमों में उमेश यादव सबसे ज्यादा प्रभावशाली तेज गेंदबाज थे। उन्होंने काफी जबरदस्त स्पेल डाला और दिखाया कि क्यों रिवर्स स्विंग में वो माहिर हैं। उनका एक्शन थोड़ा अलग है और इसी वजह से जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगती है तो फिर वो काफी खतरनाक हो जाते हैं। भारतीय कंडीशंस में वो भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।