दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, सूर्यकुमार यादव को किया शामिल

England & India Training Sessions
सूर्यकुमार यादव को कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को भी जगह दी है जिन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। कार्तिक ने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है।

दिनेश कार्तिक ने ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल का चयन किया है। केएल राहुल का फॉर्म अच्छा नहीं था और वो काफी समय बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। तीसरे नंबर पर कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का चयन किया है और चौथे नंबर पर विराट कोहली को चुना है।

पांचवें नंबर की पोजिशन के लिए कार्तिक ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव से डेब्यू कराया है और शुभमन गिल को ड्रॉप किया है। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कार्तिक ने केएस भरत को शामिल किया है। उन्होंने इशान किशन को अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। स्पिनरों की अगर बात करें तो उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। कार्तिक ने भी कुलदीप यादव को अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की बजाय अक्षर पटेल को शामिल किया था। इसके बाद दो तेज गेंदबाज के तौर पर कार्तिक ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का चयन किया है।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

App download animated image Get the free App now