नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है और इस दौरान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त पारी निचले क्रम में आकर खेली।
रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए आए और अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारी की। शमी और अक्षर के बीच आठवें विकेट के लिए 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान शमी ने 47 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने जबरदस्त छक्के लगाए और उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
मोहम्मद शमी की बेहतरीन बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
मोहम्मद शमी का बैटिंग करियर ऋतुराज गायकवाड़ के बैटिंग करियर से काफी ज्यादा अच्छा है।
शमी भाई ने कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दी।
मैदान में चौके-छक्कों की झड़ी लगाने के बाद मोहम्मद शमी कुछ इस तरह से पवेलियन वापस जाते हुए।
मोहम्मद शमी के अब विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से ज्यादा टेस्ट छक्के हो गए हैं।
अब आपको पता चल गया होगा कि कौन बेहतर बल्लेबाज है।
मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी में सुधार देखकर काफी अच्छा लग रहा है। कुछ सीजन पहले तक वो उतने अच्छे नहीं थे। ऐसा लगता है कि वो अपनी तकनीक पर काफी काम कर रहे हैं। स्पिन के खिलाफ उनके कुछ ड्राइव और कट काफी बेहतरीन थे। सिराज को भी ऐसी ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में हार्ड-हिटर बल्लेबाज हैं।
शमी के अब विराट कोहली से ज्यादा छक्के टेस्ट क्रिकेट में हो गए हैं।
अगर शमी इस पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उम्मीद मिली होगी कि वो भी रन बना सकते हैं।
Edited by Nitesh