दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के लिए अपना विकेट कुर्बान किया तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि इसमें रोहित शर्मा की ही गलती थी और इसी वजह से वो खुद आउट हुए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। केएल राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने पारी को संभाला। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर 31 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
हालांकि पारी के सातवें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे। पुजारा और उनके बीच थोड़ी गलतफहमी हुई। रोहित शर्मा फील्डर को देखकर वापस अपनी क्रीज में चले गए लेकिन तब तक पुजारा उनकी तरफ पहुंच चुके थे और उन्हें बचाने के लिए रोहित क्रीज से बाहर निकल आए और अपना विकेट गंवा दिया।
रोहित शर्मा के रन आउट को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
रोहित शर्मा और गलतफहमी काफी कॉमन चीज हैं।
ये सही नहीं है। ये रोहित शर्मा का कॉल था और वो आधे रास्ते में जाकर रुक गए और पुजारा के पास वापस जाने का कोई मौका नहीं था।
रोहित शर्मा ने दूसरे रन के लिए पुजारा को बुलाया था और रोहित को उसकी कीमत चुकानी पड़ी।
ये रन आउट काफी दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा ने खेला, इसी तरह से खेलना चाहिए।
रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के लिए अपना विकेट गंवा दिया।
वास्तव में ये रोहित शर्मा की गलती से हुआ।