IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने भारत से मुकाबला छीना, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई बढ़त

वेड ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी की (फोटो - BCCI)
वेड ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी की (फोटो - BCCI)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलकर टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।

टॉस हारकार पहले खेलते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली भी 2 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बैटिंग करते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। केएल राहुल 35 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों से 55 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों से 46 रन बनाए। अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक 6-6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हार्दिक पांड्या ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पांड्या 30 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 और हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।

जवाब में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज बैटिंग की। आरोन फिंच 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय भागीदारी की। ग्रीन ने धुआंधार अंदाज़ में खेलते हुए 30 गेंदों में 61 रन बनाए। स्मिथ 35 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल 1 और जोश इंग्लिस 17 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से भारत की तरफ जाते हुए मैच में मैथ्यू वेड रोड़ा बन गए। वेड ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। टिम डेविड के बल्ले से भी 18 रन आए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल होते लक्ष्य को भी 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now