IND vs AUS: भारतीय टीम करेगी बल्लेबाजी, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का डेब्यू, पन्त टीम से बाहर

भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है
भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है

भारत (India) के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं। आईपीएल में डेविड मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आरोन फिंच ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह विश्व कप की तैयारी के बारे में है, और हमारे लड़कों को लेकर कुछ जानकारी प्राप्त करने के बारे में है। हमारा टेस्ट होने की उम्मीद है, इसके अलावा ओस की भी उम्मीद है।

रोहित शर्मा ने कहा कि यह खुद को परखने का मौका है। हर गेम सीखने के लिए एक बड़ा गेम होता है। हमें पिछले छह-आठ महीनों में काफी कुछ सीखने को मिला है कि कैसे मैच जीते जाएं। यह श्रृंखला हमारे लिए खुद को एक्सप्रेस करने के लिए अलग नहीं होगी। एशिया कप में जो हुआ उसे देखते हुए हमें यह सोचने का मौका मिला कि हम कहां गलत हुए। इससे हमें एक ग्रुप के रूप में खुद को सही करने का मौका मिलता है। बुमराह ब्रेक लेंगे इसलिए टीम में नहीं हैं, शायद वह दूसरे मैच में होंगे। चहल और अक्षर खेल रहे हैं। पन्त इस मैच में नहीं हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Quick Links

Edited by Naveen Sharma