भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से धर्मशाला में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट खेला जाएगा। पुणे में पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने बैंगलोर में जबरदस्त वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आये। रांची टेस्ट में आखिरी दिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी से मैच ड्रॉ करवा लिया था। अब धर्मशाला टेस्ट अगर ऑस्ट्रेलिया ने जीता या सिर्फ ड्रॉ भी करवा लिया, तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर उनका कब्ज़ा बरक़रार रहेगा, ऐसी स्थिति में भारत के पास जीतने के सिवा और कोई चारा नहीं बचा है। अगर टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम रांची वाले एकादश के साथ ही उतर सकती है। हालांकि इस बात की भी उम्मीद है कि शायद जैक्सन बर्ड को पुणे टेस्ट के हीरो रहे स्टीव ओ'कीफ की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस भी टीम में आ सकते हैं। भारतीय टीम के आखिरी एकादश को लेकर अभी भी संशय बरक़रार हैं और कप्तान विराट कोहली के मैच में खेलने पर फैसला मैच से पहले ही हो पाएगा। हालांकि मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल कर लिया गया है और अब ये 17 सदस्यीय टीम है। अगर कोहली फिटनेस टेस्ट नहीं पास कर पाते हैं, तो फिर श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। अगर पिच की बात करें तो ऐसे अनुमान लगाये जा रहे थे कि यहाँ तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन ऐसी खबरें आई हैं कि घास को हटा लिया गया है और ऐसे परिस्थिति में पिच शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजी के लिए मददगार रहेगी और उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी। धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है और ये तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि मेजबानी में इस खूबसूरत ग्राउंड को कितने अंक मिलेंगे?