अक्षर पटेल की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने कही अहम बात

India v Australia - 4th Test: Day 4
India v Australia - 4th Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अक्षर पटेल के पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अक्षर ने जिस तरह की जबरदस्त पारी खेली, उससे टीम इंडिया काफी बेहतर पोजिशन में आ गई है।

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 113 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाए और यही वजह रही कि टीम इंडिया 571 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल की।

अक्षर पटेल की वजह से टीम इंडिया बेहतर पोजिशन में आ गई - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक ये अक्षर पटेल की ही पारी थी जिसकी वजह से भारतीय टीम इतनी बेहतर पोजिशन में आ पाई। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

बल्ले के साथ अक्षर पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गेंद के साथ इस सीरीज में उन्हें उतना मौका नहीं मिला क्योंकि रविंद्र जडेजा जबरदस्त बॉलिंग कर रहे थे। रविचंद्रन अश्विन ने भी बेहतरीन बॉलिंग की। मेरा मानना है कि आपको पता था कि अक्षर पटेल आठवें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में 70 रन और नागपुर में भी अच्छी पारी खेली थी। मेरे हिसाब से भारत को वो दो मैच जिताने में उन दोनों पारियों का काफी महत्व था। यहां पर भी उन्होंने तेजी से रन बनाकर भारतीय टीम को मुकाबले में आगे कर दिया। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि अब वो बैटिंग में काफी प्रोग्रेस कर रहे हैं और एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर डेवलप हो रहे हैं। उन्हें मौका मिला है और वो उसका पूरा फायदा उठा रहे हैं।

Quick Links