कोलकाता में खेले जा रहे
दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 252 का स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 92 रनों की बढ़िया पारी खेली और उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज आज योगदान नहीं दे सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। केन रिचर्डसन ने भी तीन विकेट लिए।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडम ज़ाम्पा की जगह एश्टन एगर और जेम्स फॉकनर की जगह केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया। भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे (55) ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। रहाणे ने अपना 20वां और कोहली ने 45वां अर्धशतक लगाया। रहाणे के आउट होने के कुछ देर बाद मनीष पांडे (3) भी चलते बने और भारत का स्कोर 28वें ओवर में 131/3 हो गया था।
कोहली ने चौथे विकेट के लिए केदार जाधव (24) के साथ 55 रन जोड़े, लेकिन 36वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 18 रन के अंदर केदार जाधव, विराट कोहली (92) और भारत के लिए अपना 300वां एकदिवसीय खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी (5) पवेलियन में थे। कोहली अभाग्यशाली रहे कि अपना 31वां शतक नहीं बना सके।
48वें ओवर में बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच रुका और मैच रुकने से पहले वाली गेंद पर हार्दिक पांड्या नो बॉल पर कैच आउट हुए और उसके बाद रन आउट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अंपायर से काफी बहस हुई। हालांकि गेंद तब तक तक डेड हो चुकी थी और इसलिए रन आउट की अपील को खारिज कर दिया गया।
हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 20-20 रनों का योगदान दिया और भारत ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब देखना है कि क्या भारतीय गेंदबाज इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकेंगे या मैच के बाद सीरीज का स्कोर 1-1 हो जाएगा?
स्कोरकार्ड:
भारत: (विराट कोहली 92, अजिंक्य रहाणे 55, कुल्टर-नाइल 3/51, केन रिचर्डसन 3/55)
Published 21 Sep 2017, 17:46 IST