INDvAUS, चौथा एकदिवसीय: भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य, डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें मैच में जड़ा शतक

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के 100वें मैच में खेली गई शतकीय पारी की बदौलत 334/5 का स्कोर बनाया। आरोन फिंच अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 94 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किये। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। ग्लेन मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड और एश्टन एगर की जगह एडम ज़ाम्पा को टीम में शामिल किया गया था। भारतीय टीम में भी तीन बदलाव हुए। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया और इनकी जगह अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत आज काफी शानदार रही और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए आरोन फिंच के साथ 35 ओवरों में 231 रन जोड़े ये चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। वॉर्नर ने अपना 14वां शतक पूरा किया और अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और विश्व के आठवें बल्लेबाज बने। हालाँकि वॉर्नर के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की और 5 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए। स्टीव स्मिथ आज सिर्फ तीन रन बना सके और उमेश यादव के 100वें शिकार बने। उमेश यादव भारत की तरफ से 100 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बने। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाये और निर्धारित 50 ओवरों में स्कोर 334/5 रहा। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 43 रनों की तेज़ पारी खेली और ट्रैविस हेड ने 29 रनों का योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस 15 और मैथ्यू वेड 3 रन बनाकर नाबाद रहे। उमेश यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा केदार जाधव को एक सफलता हाथ लगी। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 334/5 (डेविड वॉर्नर 124, आरोन फिंच 94, उमेश यादव 4/71)

App download animated image Get the free App now