भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ टीम को मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक ने आते ही पहली गेंद पर छक्का लगा दिया। इस बारे में उन्होंने कहा कि वो मैच से पहले ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करते हैं। केवल परिस्थितियों के हिसाब से खुद को तैयार करते हैं।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला हार गई थी, ऐसे में नागपुर में होने वाले मैच में उनका जीतना बेहद जरूरी था। नागपुर में भारी बारिश की वजह से अंपायर्स ने आठ-आठ ओवरों का मैच कराने का फैसला किया।
कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार पारी की बदौलत इस टार्गेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने आखिर में आकर सिर्फ दो ही गेंदों पर मैच फिनिश कर दिया। कार्तिक ने आते ही पहली गेंद पर छक्का लगा दिया और उसके बाद चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।
मैं केवल कुछ खास शॉट्स की तैयारी करता हूं - दिनेश कार्तिक
मैच के बाद दिनेश कार्तिक से पूछा गया कि आते ही वो इस तरह के शॉट्स कैसे लगा लेते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा 'काफी लंबे समय से मैं इसकी प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैं आरसीबी के लिए आईपीएल में यही काम कर रहा था और अब यहां पर भी ये काम करके खुश हूं। इसलिए काफी समय से मेरा एक रुटीन बन गया है। मैं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करता हूं। विक्रम राठौर और राहुल द्रविड़ भी मुझे बताते हैं कि क्या करना है। मैं ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करता हूं, बस केवल कुछ शॉट्स की तैयारी करता हूं।'