ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज की शुरुआत में घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में से चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया गया है, वहीं बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके मुरली विजय को टीम में बरक़रार रखा गया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अब अगला मैच रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा। मुरली विजय को पुणे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से उनकी जगह अभिनव मुकुंद को बेंगलुरु टेस्ट की आखिरी एकादश में शामिल गया था। हालांकि अब देखना है कि क्या रांची टेस्ट के लिए मुरली विजय फिट होते हैं या एक बार उनकी जगह मुकुंद ही ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। दूसरी तरफ जयंत यादव की जगह टीम में शामिल किये गए करुण नायर के लिए बेंगलुरु टेस्ट कुछ ख़ास नहीं रहा और अब रांची की परिस्थितियों को देखते हुए ही उन्हें आखिरी एकादश में जगह मिलेगी। केएल राहुल को भी कंधे में तकलीफ है और ऐसे में अगर विजय भी टीम से बाहर रहे तो मुकुंद के साथ सलामी बल्लेबाजी करवाने के लिए भारतीय टीम के पास कोई विकल्प नहीं है। फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने इच्छा जताई थी कि वो टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इन आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब अगर राहुल और विजय दोनों फिट नहीं रहे तो शायद रोहित को टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी फिट होकर लौट चुके हैं और उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ अभ्यास भी किया था, लेकिन उन्हें भी अभी टीम में जगह नहीं दी गई है। रांची में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम कुलदीप यादव या भुवनेश्वर कुमार को आखिरी एकादश में शामिल करती है नहीं? रांची के बाद सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।