भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इससे पहले उनके आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलने की उम्मीद थी लेकिन अब खबर आ रही है कि वो इन दो मैचों का भी हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है और इसी वजह से उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खिलाया जाएगा।
बुमराह ने सितंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेला है और पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। हालांकि कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। चोट की वजह से बुमराह एनसीए में ही रिहैब कर रहे थे और अब उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे।
टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है - रिपोर्ट
हालांकि अब खबर आ रही है कि बुमराह को आखिरी दो मैचों में भी नहीं खिलाया जाएगा। द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और इसी वजह से मैनेजमेंट पूरी तरह से बुमराह को फिट रखना चाहता है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हैं या नहीं।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कहा था कि उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन में खेलना चाहिए। उथप्पा के मुताबिक अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल के पूरे सीजन में खेलते हैं तो फिर इससे ये संदेश जाएगा कि वो पूरी तरह से फिट हैं। इससे ना केवल उनका बल्कि पूरी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा।