भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।
जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी और 19 गेंद पर 35 रन बनाए थे। रिंकू सिंह के साथ उनकी साझेदारी काफी अच्छी रही थी और इसी वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का टार्गेट रखने में सफल रही थी।
जितेश शर्मा के लिए ये काफी बड़ा मौका है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर जितेश ने पांचवें मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की तो फिर वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
जितेश शर्मा के लिए ये काफी बड़ा मौका है। इशान किशन एक गन प्लेयर हैं और उन्होंने पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाया था लेकिन बड़ी खबर ये है कि अगर विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हैं तो फिर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसलिए जो कीपर पांचवे या छठे नंबर पर खेलेगा, उसे ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इसी वजह से जितेश के लिए ये काफी बड़ा मौका है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने पर रहेगी। वहीं, मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।