कुलदीप यादव को शायद पहले टेस्ट मैच में मौका ना मिले, संजय मांजरेकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v India - 4th Test: Day 3
Australia v India - 4th Test: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप यादव को शायद इस मैच में खेलने का मौका ना मिले और उनकी बजाय अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का चयन स्पिनर के तौर पर सबसे पहले किया जाएगा। इसके बाद रविंद्र जडेजा दूसरे ऑप्शन हो सकते हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में किसी एक का चयन किया जाएगा।

अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है - संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर के मुताबिक अक्षर पटेल टीम इंडिया के तीसरे स्पिनर हो सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर टीम तीन स्पिनर खिलाना चाहती है तो फिर कुलदीप यादव शायद टीम के तीसरे स्पिनर ना हों। उनकी बजाय अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा। जडेजा और अश्विन सातवें और आठवें नंबर पर आएंगे और तब बल्लेबाजी में काफी गहराई आ जाएगी। जहां तक गेंदबाजी कॉम्बिनेशन का सवाल है तो फिर टीम दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगी या फिर तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। अगर पिच रैंक टर्नर है तो फिर अश्विन और जडेजा पर्याप्त हो सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर खिलाने की बात कही थी। रवि शास्त्री के मुताबिक कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले दिन से ही गेंद को घुमा सकते हैं। जबकि अक्षर पटेल की अगर बात करें तो वो रविंद्र जडेजा जैसे ही गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप टॉस हार जाते हैं और पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजी करानी पड़े तो फिर कुलदीप यादव ये काम बखूबी कर सकते हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now