भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भारत में टर्निंग पिचों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब कोई टीम भारत में आकर खेलती है तो फिर टर्निंग पिचों की उम्मीद निश्चित तौर पर करती है और ये किसी भी तरह से गलत नहीं है।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया में काफी शोर-शराबा हुआ। वहां की मीडिया ने भारत के ऊपर पिच से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया।
भारत में टर्निंग ट्रैक की उम्मीद आप जरूर करते हैं - मोहम्मद अजहरुद्दीन
हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुताबिक जब आप भारत में खेलते हैं तो वहां पर टर्निंग ट्रैक जरुर मिलता है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
जब आप भारत में खेलते हैं तो फिर उम्मीद करते हैं कि विकेट टर्न करे। हम अपने घर में खेल रहे हैं और इसी वजह से हमारे होम ए़डवांटेज से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए चुनौती काफी रहने वाली है। भारत के पास कई बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखें तो उनके पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो स्पिन फ्रेंडली पिचों का फायदा उठा सकते हैं।
दरअसल कंगारू टीम ने स्पिन के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले काफी तैयारी की है। खासकर अश्विन के खिलाफ उन्होंने ज्यादा तैयारी की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने इस दिग्गज स्पिनर के खिलाफ खास तैयारी की और उनके जैसे ही गेंदबाज को बुलाकर प्रैक्टिस किया।