मुरली कार्तिक ने रैंक टर्नर पिचों को लेकर भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, कही ये अहम बात

Nitesh
भारतीय टीम को मुरली कार्तिक ने दी चेतावनी (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को मुरली कार्तिक ने दी चेतावनी (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले रैंक टर्नर पिचों को लेकर भारत को एक बड़ी चेतावनी दी है। मुरली कार्तिक ने कहा है कि अगर भारतीय टीम रैंक टर्नर पिचें तैयार करवाती है तो फिर उन्हें भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दरअसल पिछली बार जब 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तब पुणे में रैंक टर्नर पिच तैयार की गई थी लेकिन इसके जाल में भारतीय टीम खुद फंस गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने मैच में कुल 12 विकेट चटका दिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उनके अलावा नाथन लियोन ने भी पांच विकेट लिए थे और भारत वो मुकाबला हार गया था। भारत को उस मैच में 333 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और टीम खुद स्पिन के जाल में फंस गई थी। यही वजह है कि कार्तिक ने भारतीय टीम को सजग रहने की सलाह दी है।

रैंक टर्नर पिच का दांव उल्टा पड़ सकता है - मुरली कार्तिक

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा 'फ्लैट पिच पर स्पिनर्स को खेलना कोई समस्या नहीं है। हालांकि जिस पिच पर टर्न मिली है वहां पर हमारे बल्लेबाजों को क्वालिटी स्पिनर्स के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मुझे नहीं पता कि किस तरह की पिच मिलेगी लेकिन रैंक टर्नर पिच का दांव उल्टा पड़ सकता है।'

आपको बता दें कि स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरू के बाहर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वो इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। वहीं भारतीय टीम भी ज्यादातर स्पिनर्स के खिलाफ ही अपनी प्रैक्टिस कर रही है और इसे देखकर लगता है कि नागपुर की पिच पर टर्न जरूर मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now