भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इसकी वजह ये है कि अभी तक हुए तीनों मैचों की पिच पर काफी सवाल उठे हैं। ऐसे में अहमदाबाद को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि वहां पर किस तरह पिच का नेचर रहने वाला है। इसको लेकर एक बड़ा खुलासा भी हुआ है।
दरअसल भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में 9 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था।
मैच के बाद इंदौर की पिच को खराब करार देते हुए तीन डिमेरिट प्वॉइंट दिए गए। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कहा कि, 'यह पिच शुरुआत से ही बहुत सूखी थी और शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में थी, जिसके चलते बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं कर रही थी।'
पिच को लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से नहीं मिला है कोई निर्देश - सोर्स
वहीं अब अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पिच किस तरह से व्यवहार करने वाली है। इसको लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक सोर्स ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से पिच को लेकर उन्हें कोई भी निर्देश नहीं मिला है।
उन्होंने कहा 'इंडियन टीम मैनेजमेंट से हमें कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर नॉर्मल ट्रैक तैयार कर रहे हैं। हमने हमेशा ऐसा ही किया है। यहां तक कि जब यहां पर पिछली बार रणजी मुकाबला हुआ था तब उसमें रेलवे ने पहले खेलते हुए 500 से ज्यादा रन बना दिए थे।'
