INDvAUS: पुणे टेस्ट में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 333 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस करारी हार के बाद भारत अब चार टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। जीत के लिए 441 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी 6 विकेट और मैच में 12 विकेट लेने वाले स्टीव ओ'कीफ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम की ये लगभग डेढ़ साल में और 19 टेस्ट मैचों के बाद पहली हार है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद पहली बार भारत को भारत में किसी टेस्ट में हराया। रनों के मामले में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी हार है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 143/4 से आगे बढाया और लंच तक पूरी टीम 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना 18वां शतक पूरा किया और 109 रनों की बढ़िया पारी खेली। मिचेल मार्श ने 31, मैथ्यू वेड ने 20 और मिचेल मार्श ने 31 रन बनाकर कप्तान का भरपूर साथ दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा ने 3, उमेश यादव ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया। भारत को जीत के लिए 441 रनों का लक्ष्य मिला और अभी मैच में 2 दिन से भी ज्यादा का समय बचा था। लक्ष्य के जवाब में भारत के दूसरी पारी की भी शुरुआत बेहद खराब रही और 16 के स्कोर तक मुरली विजय और केएल राहुल आउट हो चुके थे। इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली ने कुछ देर टीम को सम्भाला, लेकिन फिर स्टीव ओ'कीफ ने अपना कहर एक बार फिर से शुरू कर दिया। पहले उन्होंने कोहली को 13 के स्कोर पर, फिर अजिंक्य रहाणे को 14 के स्कोर पर, अश्विन को 8 और साहा को 5 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। चाय तक भारत का स्कोर 99/6 हो चुका था और ओ'कीफ लगातार दूसरी पारी में 5 विकेट ले चुके थे। चाय के बाद भारतीय पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 33.5 ओवरों में 107 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। पूरे मैच में भारतीय टीम सिर्फ 74 ओवर ही खेल पाई और ये हार का बहुत बड़ा कारण रहा। ओ'कीफ के 6 विकेट के अलावा नाथन लायन ने भारत की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 31 रन पुजारा ने बनाये। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट बैंगलोर में 4 मार्च से खेला जाएगा और ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम उस मैच में वापसी करेगी। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 260 एवं 285 (स्टीव स्मिथ 109, अश्विन 4/119) भारत: 105 एवं 107 (पुजारा 31, स्टीव ओ'कीफ 6/35, नाथन लायन 4/53)